Thursday, December 13, 2012

MY PILGRIMAGES 45 Jain Swetambar Temple


My pilgrimages 45

Swetambar jain Temple ,Bangalore

MadanMohan Tarun

I visited this temple on 12th December 2012.


This beautiful temple is situated in 4rth block, Jaynagar, Bangalore 11.










4th block Jaynagar is one of the busiest markets of the city which attracts huge number of people daily .This market provides things of daily uses at competitive rates.

In such a busy place, this temple is really a place of spirituality and peace.





The big complex of this well maintained temple is free from outer sound pollution.
It provides free entry to people belonging to every religion.

The statue of lord Mahavir in the main temple is not big, but it is highly attractive.



I could not get history of this temple in detail but I was told, it is not more than thirty years old.
Several important incidents of lord Mahavir is painted in a small room in a highly attractive way.



Jainism followed mainly two sects – Digambara and Swetambara.  Dig – means –directions, the sky. They wear no outer clothes but the sky itself. They live naked.


Swetambers wear white clothes. Sweta – means white, Amber – means cloth.

Swetambra give women due importance. They believe that women are able to obtain mokshha as men by tapasyaa.


Swetambar monks and nuns wear white clothes and cover their mouth part of face with a small white cloth to ensure Ahimsa by all means.


Swetambar Jains in general follow regular vegetarian life free from hinsaa of any kind and they have no restrictions in wearing any cloth of their choice.


Wednesday, December 12, 2012

REFLECTIONS OF RESPECT AND LOVE


Reflections of Respect and Love

MadanMohan Tarun

When you show respect to someone, it gives you pleasure and satisfaction .Your eyes start glowing and your whole face reflects your inner light. This is the moment; you are very close to yourself.
Respect reflects respect. It is one of the highest forms of the positivity which keeps you composed.
If you have no respect for yourself, you cannot respect others. Reflection needs the same thing to be reflected. If it is not there, what will be reflected and where?
When you run your palm with love on the back of the cow; you will feel the thrill reflected in its whole body. If you drink milk of the same cow, it will produce same effect in you also which turns a calf into a cow or bull. Next time when you go near the same cow its body starts reflecting the same thrill without touching it and the flow of milk starts running in its body as if for its own child.
If you run your palm on your dog’s back, mark its tail. It starts wagging. Next time just a sight of you makes its tail wagging; its eyes start glowing and it tries to leak your face.
If you have no respect for what you are doing, remember, you will never get it.
If someone gets for what he has no respect, it will create problems in his life and finally he will lose it with lot of dislikings and criticism.
If you accept someone without liking or respect for him or her, it will certainly not continue longer and will come to an end which will disturb all the controlling points of your life.
If you eat something with liking and respect for the same, you will digest it comfortably and it will flow nectar in your veins and give satisfaction and pleasure to you. If you eat something at a place which or whom you don’t like, it may spoil your whole day. It will be reflected negatively in the activities of the day, in various ways without your knowledge.
If you leave your home with smiling faces of your wife, children, parents and your near and dear ones, remember you are going to get, you are going for. Such is the power of such things.
Our palms are powerhouse of our body and soul. When we run it on others with feeling, or shake it, it produces desired results. It conveys your feelings to the other one without a word. Touch the god in a temple, you will carry its feeling for quite some time .When you fold your palm before anybody; you are saving yourself from others negative effects.
A positive environment is the product of love and respect for each-other. It affects even the walls of your room. You will feel discomfort in a house which lacks it.

Sunday, December 9, 2012

Godnaa ( permanent carving on the body)


Godnaa ( permanent carving on the body)

MadanMohan Tarun

In those days ‘GODNAA’ was a must for every woman in villages.
The carving - expert was always a woman and she was known as “GODNAITEEN’.
It was a painful art. Oil lamp was burnt and she used to heat her small instrument, made of 32 needles, on the flame of the lamp till it became red. She used to draw images on the body as we write on paper with a pen. It was a fire art performed on the body. Generally she drew the picture around the wrist in the form of a Kangan or in the form of bangles. Some used to have it on the upper part of the arms also.  During the moment Godnayiteen worked on the body, other ladies used to sing geet in louder voice around the lady on which this painful art was performed. Perhaps this was done to distract her attention from the pain.
Men rarely had it.
I asked my grandmother ‘why to have such a painful carving on the body?’
‘Only this will go with us when we depart from here’ she replied confidently.
I never knew this painful art on body had such a big philosophy behind it.
These days ‘Godnaa’ is very popular in the whole world among men and women both, as a ‘body - art’ in a highly advanced form.

Saturday, December 8, 2012

Every eye cannot see everything


Every eye cannot see everything

MadanMohan Tarun

We need eyes to see. A blind man cannot see anything.  Week eyes see things in a foggy way. There are eyes which are capable to see the invisible aspects of the things which are not seen by everybody. Things don’t end at their visible end. Some start where invisibility of a thing starts for the ordinary eyes. A detective visualizes beyond the material evidences are produced before him. A well meditated yogi visualizes the inner aspects of the creation beyond the trees and mountains.
A washer man was fed up with his donkey. This wicked donkey used to hit people by his back leg. People complained to him about this. The washer man had to pay fine for those whose legs were badly hurt by the donkey. He wanted to sell out the donkey even at the nominal price but no one was ready o buy this wicked donkey. He brought a big piece of stone from the jungle and tied it with the back leg of the donkey, so that it does not hit anybody moving or standing.
One day the richest jeweler of the city was passing through the road in his car where the donkey and the washer man lived. Jeweler saw the donkey and asked his driver to stop the car near the donkey. The driver did so. Jeweler watched the donkey carefully and he called the washer man and expressed his desire to buy it and he was ready to pay him any price he asked for. The washer man could not believe his ears. He was convinced after the jeweler told him again that he means what he said. The washer man thought it better to tell the jeweler about the wickedness of the ass so that he does not blame him for hiding the fact about it. He told the jeweler about it .the jeweler remained unmoved by what the washer man said to him. He gave him Rs. five hundred more than what the washer man hesitantly asked for.
The jeweler asked the washer man to reach the donkey to his house and keep the huge stone piece in his car so that it can be used to tie up the leg of the donkey to save children of his house. The washer man followed his instructions and reached the donkey to the place of the jeweler. After two – three hours the washer man saw his ass back near his house. He thought that the wicked ass has fled away from the jeweler. He went back to the jeweler with the ass .but the jeweler did not show any interest in the donkey. He told him that he can take back his ass and need not return back the amount what he was paid for it. His family members don’t like to keep the ass.
The washer man returned back to his home with the donkey. He did not ask the seith to for the stone piece which was tied with the legs of the donkey. He thought the seith might have thrown it away somewhere.
Later, people came to know that the stone- piece tied with the leg of the donkey was a huge piece of a rare diamond which was evaluated as of priceless value in the world –market of the jewels.

Friday, December 7, 2012

WHERE THIS LIGHT COMES FROM ?


Where this light comes from ?

MadanMohan Tarun

My grandfather’s face reflected soothing light and effect on me which is beyond my words. His touch was electrifying in effect. Whenever I was in trouble or sick he placed his palm on my head and ran it on my back slowly and it produced a soothing effect on me and I was back to normal.
I never understood the reason of the effect of his look and touch. I asked him so many times, but could not get any satisfactory reply.
I don’t know if he knew about it or not.
Now he is no more but the question remained always live within me.
Now I recall his habits and way of life to understand him.
While sitting for eating he used to run a slight flow of water around his dish of food and he folded his palm with his closed eyes before he started eating. He never spoke while eating. After he finished his food he closed his eyes as if he was thanking someone. Then he went at the end of the courtyard and washed his hands.
I asked him ‘why you flow water around the dish before starting eating?’ He replied to me ‘when I flow water around the dish, I do parikramaa, an act of moving around anything, of it symbolically. When you do parikramaa around any temple, statue of god or a pious tree or such other things known as of spiritual value, you symbolically absorb the same within you. You become the same and while folding your palm before it you not only pay respect to it but you protect your powers to be scattered or go out from you. Your palm is reservoir of your hidden powers.’
I asked him ‘true, ‘but why you do it before your dish of food which has only daal, rice and vegetable? What is special about it?’
He did not lose his seriousness or gave any smile on my question and replied ‘the daal, rice and vegetable is not only this much, what you see. It is far more than the visible one. This is ‘ANNAM’ which is the product of the earth, sky, sun, wind, clouds , water and its sources the ocean ,rivers, nights, moon, stars and finally the only power, the source of everything which rests in it. So the food we eat is not only daal, rice and vegetable, but it is all elements of the creation and the creator HIMSELF. With every food you go closer and closer to these elements of life and freshen yourself with new energy and powers. It does not create your body only but your MANAS, say it soul or anything, which is nothing else but it is you, the yourself.
It is with this dedicated, great and lofty feeling you become the same.’
After these words he became silent and I was well communicated.

Wednesday, December 5, 2012

bigger Than Life :MadanMohan Tarun


Bigger Than Life

MadanMohan Tarun

Mr. Nanje Gowda of Bangalore , Rajaji Nagar, is 102 years old. He lives with his grandson Mr. Ramesh Gowda . Mrs. Rajamma, the wife of his grandson, takes full care of him. He leads a happy and healthy life. He was married with Sarsamma , when he was 21 years old and his wife was a child of eight years. He had thirteen children out of which only five survived. Presently he has thirteen great grandsons and one great – great grand daughter. He begins his day with a hot cup of coffee. Then he comes down and takes a walk before taking breakfast. Though he does not have any teeth in his mouth , he comfortably eats two chapattis or puries or dosa. He dislikes eating rice. To the surprise of everybody, he consumes three packs of ‘beedi, daily. He enjoyed drink ‘Saryi’ (Arrak) before it was banned. He never went to school. He worked with KEB as store – keeper and retired from there.

 On the midnight of August 17 , 2012, he , all at a sudden  suffered from the attack of partial paralysis on the left side and could not get up. He was immediately taken to his regular physician. Scan revealed blood accumulation in his brain which could have been fatal.  Immediate operation was needed. He was taken to Fortis Hospital. Seeing his age, doctors were not sure of success of operation and the cost was coming to above rupees one lakh. His grandson Mr. Umesh was determined to save his grandfather at any cost. ‘Let him survive even for few days,  but he will go for his operation’ he opted.

Finally Dr Divanath Chakrabarthy , consultant neurosurgeon with his team , operated on Mr. Nanje Gowda successfully.
Dedicated service, determination and prayer of his grandson and his wife worked positively. Presently he leads a happy and healthy life. May God give him longer life

Thought : MadanMohan tarun: THE MOON OF SHARAD PURNIMA 2012

Thought : MadanMohan tarun: THE MOON OF SHARAD PURNIMA 2012: THE MOON OF SHARAD PURNIMA MadanMohan Tarun

THE MOON OF SHARAD PURNIMA 2012

THE MOON OF SHARAD PURNIMA

MadanMohan Tarun





SIKANDAR : Father Of More Than Thousand Trees


SIKANDAR :  Father Of  More Than Thousand  Trees

MadanMohan Tarun

Sikandar belongs to Gaya, Bihar ,India.

He with his three children and wife , lives in a one-room house.

He earns his livelihood by assisting shopkeepers and working as an electrician.

He used to do cycling up to  Brahmayoni hill daily . But he was not happy to see those places
barren, dry and almost tree-less.

One day ,some thirty years back ,in 1982 , an idea of coloring that area with green trees came to his mind.
And right from that time he dedicated himself to turn his dream into reality.

Be it raining clouds, shivering cold, flaming fire like days of summer , he never stopped cycling up to his destination daily with saplings and planting it around ,watering , protecting and caring them.

As a result this area has become green with tall trees of different verities, like  Sheesam, Neem, guava, cashew nut, Amla, Tamrind , Ashok, Mango and of many more verities.

He has named those trees after the names of freedom fighters and soe other great people ,like Mhatma Gandhi, Pandit Jawahar lal Nehru, Subhas Chandra Bose, Khudiram Bose, Bhagat Singh and many more. He wants to name some of trees after the martyrs of kargil. He is trying to get those names.

This great single – handed creation of a country of green trees is certainly going to be a part of history.
I salute SIKANDAR, a rare personality with his extraordinary deeds.

I propose award for his work of rare quality.

Source of information- IBN Live  News Channel, December 2, 2012 ,Sarita Barara.

Dhelmarbaa Devata MadanMohan Tarun


ढेलमरबा देवता
मदनमोहन तरुण
मेरे गाँव के बगल के गाँव में एक खंडित शिवलिंग था। उसके बारे में प्रसिद्दि थी कि जो भी शिवजी को ढेला मारकर अपना कोई कार्य आरम्भ करता है ,उसका काम अवश्य होता है।अतः किसी शुभ कार्य का आरम्भ करने से पहले लोग शिवजी को ढेला मारना नहीं भूलते थे। मैं स्वयम भी परीक्षा आरम्भ होने के पहले अपने मित्रों के साथ शिवजी पर ढेला बरसा चुका था। मगर यह बात मेरे गले नही उतर रही थी कि शिवजी ढेला खाए बिना कोई काम ही नहीं करते थे।
एकदिन मैंने इस बारे में बाबा से पूछा। मेरा प्रश्न सुनकर बाबा मुस्कुराए और उन्होंने शिवजी के ढेला खाने का जो रहस्य बताया ,उसे सुन कर मैं खुद मुस्कुरा उठा। बाबा ने बताया कि इस बात की खोज करने पर उन्हें पता चला कि आज से बहुत पहले एक सज्जन शिवजी के बहुत बडे॰ भक्त थे।किन्तु शिवभक्ति से उनका कोई काम पूरा नहीं हुआ।इससे क्रोधित होकर एकदिन उन्होंने शिव जी पर लाठी और पत्थरों का इतना प्रहार किया कि शिवलिंग खंडित हो गया और संयोग देखिए कि उसके दूसरे दिन ही उनका रुका काम पूरा हो गया। तभी से यह शिवलिंग ढेलमरवा देवता के नाम से प्रसिद्द होगया और यह मान लिया गया कि शिवजी ढेला खाए बिना कोई काम पूरा नहीं करते। जोभी इन्हें ढेला मरता है ,उसका कार्य सिद्द हो जाता है। तबसे शिवजी ढेलों की इतनी मार खा चुके हैं कि अब उनका अस्तित्व ही संकट में आगया है।सुनकर मैं भी मुस्काए बिना नहीं रह सका।

Tuesday, December 4, 2012

Mahaayodhhaa


महायोद्धा

मदनमोहन तरुण

मेरे गाँव में एकाध ऐसे लोग भी थे जो लोटा - डोरी और कमर में कुछ पैसे बाँधे 

घर से निकल पड॰ते और साल - दो -साल बाद चारो धामों की यात्रा पूरी कर 

लौटते। कुछ कभी नहीं भी लौटे। उन में से कई यात्रा पर जाने से पहले अपने 

अंतिम संस्कारों की पूरी विधियाँ सम्पन्न कर लिया करते थे।

सोचता हूँ , आदमी कितना बडा॰ योद्धा है। वह कभी,कहीं भी, किसी भी हालत में 

आजतक न तो रुका है ,न तो हार माना है, उसकी यात्रा सतत जारी रहती है।

The Pilgrims


Those Pilgrims

MadanMohan Tarun

I remember a few people of my village who left for their pilgrimages taking   a lotaa –doree ( lotaa -a small round pot, made of brass . doree – a  long rope  , to fetch water from the well , tying it with the neck of lotaa.) and some coins, placed in a long narrow bag, tied around their waist , with them and nothing else.
Some completed all their after –death rituals, before leaving their homes.
They performed these travels on foot.  

Some of them came back after visiting all four dhaams - Badrinaath dhaam, Kedaarnaath dhaam, Gangotri dhaam and yamunottari dhaam after a year or two and some never returned.
What a great adventurer  this human race is !

They never stopped anywhere in any condition, be it mountains, thick jungles, rivers, oceans.
Be it freezing winter, burning summer, pouring-water sky, their travel remained always on.
They have proved themselves stronger than any challenge.

Friday, November 30, 2012





भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. इन्द्रकुमार गुजराल से  एक साक्षात्कार

                     मदनमोहन तरुण
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री ड़ॉ. इन्द,कुमार गुजराल ने 21 सितम्बर 19 99 को इस अकादमी के 66 वें आधारित पाठ्यक,म का उद्घाटन किया तथा सम्पूर्णानन्द सभागार में उन्होंने प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों को प्रबोधित किया।अपने इस प्रबोधन में समकालीन भारतीय एंव विश्व के राजनीतिक परिदृश्य पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रशासन में मानवीय तत्वों के अधिकतम समावेश पर बल दिया।प्रबोधन के अंत में डॉ. गुजराल ने प्रशिक्षणार्थियों की बहुबिध जिज्ञासाओं का सारगर्भित निवारण किया।
डॉ. इन्द्रकुमार गुजराल भारतीय राजनीति की उस पीढ़ी के लोगों में हैं जिन्होंने अपनी यह यात्रा महात्मागांधी के नेतृत्व में आयोजित स्वाधीनता संग्राम से की थी।1942 में भारत छोड़ो आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लेते हुए डॉ. गुजराल ने जेल यात्रा की और तब से अब तक वे निरन्तर सक्रिय हैं।आज भी उनमें वही ऊर्जा , जगृति और उत्साह है।
                     डॉ. गुजराल का जन्म 4दिसम्बर 1919 को अविभाजित पंजाब के झेलम में हुआ था।वे बी.कामएम..  पी. एच. डी. तथा डी. लिट. जैसी उच्चतम शैक्षणिक उपाधियों से सम्पन्न राजनेता हैं। डॉ. गुजराल ने भारत सरकार के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए देश की सेवा की है।
                       1959 से 1964 तक वे नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के उपाध्यक्ष रहे। 1964 से 1976 1989 से 1991 तथा 1992 और तत्पश्चात् भी वे संसद सदस्य रहे। 1968 से 1976 तक उन्होंने सूचना एंव प्रसारण,संचार,निर्माण और आवास तथा योजना मंत्रालयों का कार्य संभाला। 1976 से 1980 तक वे सोवियत संघ में भारत के राजदूत रहे। 1989- 1990 तथा पुनः 1996 तक वे भारत विदेश मंत्री रहे।  डॉ. गुजराल का यह कार्यकाल भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण माना जाता है।
               21 अप्रैल 1996 को उन्होंने भारत के बारहवें प्रधानमंत्री का पद सुशोभित किया।राजनीति के साथ ही साहित्य में भी रुचि रखने वाले डॉ. गुजराल का सौम्य स्वभाव उनके मिलने वालों को आत्मीयता से भर देता है।आकर्षक व्यक्तित्व से सम्पन्न डॉ. गुजराल सही अर्थो में अस्सी वर्ष के जाग्रत युवा र्हैं व्यवहार से,विचार से और व्यक्तित्व, सबसे , वे समस्याओं पर खुली दृष्टि से विचार करते हैं।अतीत का गहन अध्ययन और समसामयिक स्थितियों का निकटस्थ विश्लेषण उनकी भविष्य दृष्टि को और भी हस्तामलक कर देता है।उनकी अभिव्यक्ति में एक राजनेता का तामझाम नहीं है, ननू, नच नहीं है, वे सहज, स्पष्ट और दृष्टि सम्पन्न हैं।
डा. गुजराल के साथ मेरा यह साक्षात्कार 21सितम्बर 1999 का है जब मैं लालबहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन ,मसूरी में भारतीय एवं विदेशी भाषा - विभाग का प्रोफेसर एवम अध्यक्ष था।
उनदिनों मै ' अकादमी संवाद' का सम्पादक भी था। यह वार्ता पहली बार अकादमी के जून - जुलाई 1999 अंक में प्रकाशित हुई थी।                 
यह साक्षात्कार आज भी कई दृष्टियों से बहुत महत्वपूर्ण है।इसमें समकालीन भारतीय राजनीति एंव विश्व परिदृश्य से सम्बद्ध कई महत्वपूर्ण प्रश्नों पर डॉ. गुजराल के मौलिक विचार हैं जो इतिहास ,राजनीति एंव वर्तमान जीवन की बहुबिध समस्याओं पर उनकी गहरी दृष्टि और सोच को तो प्रतिबिम्बित करते ही है,इस दिशा में सोचने को भी बाध्य करते हैं। वह वार्ता यहॉं यथावत प्रस्तुत है -

             मदनमोहन तरुण एक नागरिक के रूप में यह बात हम लोगों को बार्रबार बेचैन करती है कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में देश की उच्चतम एंव प्रखरतम वरिष्ठ प्रतिभाओं ने भाग लिया था।उससे एक नए राष्ट्र को बड़ी-बड़ी आशाएं थीं, परन्तु स्वाधीनोत्तर भारत जैसे-जैसे समय की दृष्टि से प्रगति करता चला गया वैसे-वैसे यहां की राजनीति में उच्चतम प्रतिभाओं की भागीदारी कम से कमतर होती गयी और ऐसे लोग आते चले गये जो न तो राजनीतिज्ञ थे,न बुद्धिजीवी,न समाजसेवी, न अपने क्षेत्र के पूर्णतः प्रतिष्ठित लोग।दूसरी बात यह है कि स्वधीनोत्तर भारत की राजनीति में जीवन मूल्यों के प्रति संवेदनशील लोगों की संख्या भी कम होती चली गयी है।ऐसे लोग आते चले गयेहैं जो बहुधा आत्मकेन्द्रित हैं,राष्ट्रीय जीवन की जड़ो तक उनकी पहुंच कम तो क्या,अपने निजी स्वार्थो की सम्पूर्ति के बाहर का संसार उन्हें छूछा दिखाई पड़ता है।आपने आज हमारे अधिकारी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन में मानवीयता के तत्वों पर ध्यान रखना आवश्यक है न कि उसकी औपचारिकताओं पर।आपने भारतीय राजनीति के विकास को बहुत निकट से देखा है।क्या कारण है कि स्वधीनोत्तर भारतीय राजनीति में राष्ट्रीय हितों के प्रति समर्पित लोगों की संख्या कम होती चली गयी है ?

ड़ॉ.इन्द्रकुमार गुजराल यह जो आपने चिन्ता व्यक्त की है,वह ठीक है।लेकिन समाज बदल रहा है।जब मेरी पीढ़ी के लोग राजनीति में आये थे तो चुनौती अलग किस्म की थी।वह चुनौती संघर्ष की थी।जब हमारी पीढ़ी के लोग आये थे तो उनमें से अधिकतम लोग पढ़ार्ई लिखाई में बहुत अच्छे थे।जब वे फैसला करते थे तो वे अन्य दरवाजे बन्द कर लेते थे।हिन्दुस्तान की आजादी उनकी पहली चिन्ता थी।उनकी चिन्ता यह नहीं थी कि वे डॉक्टर बनेंगे या वकील बनेंगे।उनका एक ही लक्ष्य था कि हिन्दुस्तान को आजाद कराना है।उस समय हमारी पीढ़ी दो हिस्सों में बंट गयी थी।आजादी के पहले की चुनौती और आजादी के बाद की चुनौती।लेकिन जो पीढ़ी हमारे बाद में आयी उनके सामने बहुत से विकल्प थे।यानी कि नयी प्रोफेशन खोजें, या सरकार में जाएं जहां कई प्रकार की पौसिविलीटी थीं।पढ़ा लिखा तबका दूसरी ओर गया।इसमें कोई गलती नहीं।आज हिन्दुस्तान ने जो तरक्की की है उसमें उनका बहुत बड़ा योगदान है। तकनीकी के क्षेत्र में भारत ने इसीलिए इतनी तरक्की की।राजनीति हमारे यहॉ दो कारणों से पढ़े लिखे लोगों को अपनी ओर खींच नहीं पा रही है।यह एक अजीब विरोधाभास है।हम यहॉं प्रजातंत्रिक पध्दति चला रहे हैं,परन्तु हमारी जो राजनीतिक पार्टियॉं हैं, वे पूरी तरह प्रजातांत्रिक नहीं हैं।इसलिए पढा. - लिखा तबका राजनीति में आना भी चाहे तो कैसे आए।मैं किसी राजनीतिक दल की निंदा करना नहीं चाहता।किन्तु , आप गौर से देखें तो इस देश की राजनीतिक पार्टियॉं किसी किसी ग्रुप या खानदान के चंगुल में है।और जबतक पार्टियॉ राजनीतिक रूप से प्रजातांत्रिक नहीं होतीं तबतक पढ़ा लिखा युवक या या पढ़ी लिखी युवती राजनीति में आना चाहे भी तो कैसे आए ।रास्ता क्या है , उसके सामने। हमारी राजनीतिक पध्दति यह सुरक्षित करती है कि इसके अन्दर आने के दरवाजे सबके लिए खुले न हों।जबतक आप किसी राजनीतिक दल या राजनेता के साथ एक अजीब किस्म का वास्ता कायम नहीं करते , खुशामद का ,या आज की जुबान में चमचागिरी का , तबताक उसमें प्रवेश कर पाना हर किसी के लिए सम्भव नहीं है।उससे पढ़े लिखे  आदमी को के स्वाभिमान को चोट पहुँचती है। अगर राजनीतिक पार्टियों का चरित्र प्रजातांत्रिक हो जाए तो अच्छे लोग राजनीति में आ सकते हैं।मैं समझता हूँ इस दृष्टि से अगली सदी हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।

मदनमोहन तरुण इसी से जुड़ा एक और प्रश्न मुझे बहुत बेचैन करता है।आज राजनेताओं के प्रति जनता का दृष्टिकोण जितना नकारात्मक  है, उतना ही प्रशासकों के प्रति भी।जनता दोनों ही को अपना नहीं समझ पाती।इन बावन वर्षो में हम लोगों ने जोप्रगति की है ,उसका यह बहुत ही दुखद प्रसंग है।
 डॉ. इन्द्रकुमार गुजराल मैंने अभी फाउण्देशन कोर्स के उद्घाटन के अवसर पर जो बातें कही हैं उन्हें दुहराना चाहता हूं।बुनियादी बात यह है कि हमारे सिस्टम में जो उपनिवेशवाद के तत्व थे, हमने उसमें तब्दीलियां नहीं की हैं।वह जो हाकिम और मखदूम का रिस्ता था,वह अब भी कायम है।कोई प्रजातांत्रिक अवधारणा इसमे नहीं है।इसीलिए जनता से दूरियां बनी रहती है।यह रिस्ता तभी ठीक हो सकता है अगर प्रशासन का प्रजातांत्रिकीकरण हो।जब तक लोग एडमिनिस्ट्रेशन खुद नहीं चलाते , चाहे पंचायत के स्तर पर हो या लोकल स्तर पर , तब तक यह दूर नहीं हो सकती ।इसके लिए बहुत तब्दील्यत की जरूरत है।कई बार एडमिनिस्ट्रेशन जनता से बहुत दूर चला गया है।जब तक इसमें परिवर्तन नहीं होगा तब तक यह जो खलीज हैं, यह आड़ है, वह बनी रहेगी ।इसके लिए हम कानून बना लेते हैं लेकिन हमारी मुश्किल यह है कि जिसे करने की जरूरत है उसमें हम बहुत असमंजस (hesitation) दिखाते हैं।यह हेजिटेशन इतनी दूर चली जाती है कि जब हम कानून बना भी लेते हैं तब भी कितनी मुश्किलें सामने आती हैं।पंचायत राज कानून को ही देख लीजिए।उसमें Devolution of power in authority  (सत्ता में अधिकार का हस्तांतरण) नहीं के बराबर है।लोग अलग अलग बैठे हैं।उनके बीच हाकिम मखदूम का रिस्ता बना रहता है।यह एलीनेशन सबसे बड़ी चुनौती हैं।अभी मैंने अपने संबोधन में कहा था।आखिर ऐसा क्यों होता जा रहा है।आज तक शायद एक दो बार इसके विपरीत किसी पार्टी को पचास प्रतिशत वोट मिल गये हों,लेकिन सामान्यतः ऐसा नहीं होता।इस एलीनेशन को समझने और उसके विश्लेषण की आवश्यकता है।ज्यादा एलीनेशन उस तबके में है जो गरीब तबका है जो अपनी बात कहने के लिए प्रशासन के पास पहुंच नहीं पाता। उसके बीच और एडमिनिस्ट्रेशन के बीच एक नयी दीवार खड़ी हो जाती र्है -रिश्वत की दीवार।उस दीवार को फलांग कर आना उसके लिए बहुत मुश्किल हैं।अगर आज हम नई सदी की बात कर रहे हैं तो हमें इन बुनियादी बातों पर गौर करना होगा।
               इस प्रसंग को श्रीमती शीला गुजराल ने आगे बढ़ाते हुए कहा - इस संबंध में मैं भी कुछ कहना चाहूंगी ।मैं समझती हूं कि प्रशासन में कोई अधिकारी निडरता से काम नहीं करता।क्योंकि उसका उद्देश्य यह नहीं होता कि जनता की सेवा करनी है।वे अपने मिनिस्टर को खुश रखना चाहते हैं।वे तो यह सोचते हैं कि वे ऐसे काम करें कि उनके प्रोमोशन में बाधा न हो, उनका डिपार्टमेंट न बदला जाए।कई दफा यंग ऑफिसर आते हैं।उनकी बहुत इच्छा होती है कि वे सही दिशा में कदम उठाएं।मगर जब वे नई दिशा में कदम उठाते हैं तो उनकी तब्दीली हो जाती है।अधिकारियों को अपनी स्किन बचाने के लिए बहुत कुछ करना पडता है।लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि नई पीढ़ी के मन में यह बहुत बड़ी तमन्ना है कि वे लोगों के पास जाएँ।उनकी मदद करें।उसके लिए गाँव - र्गॉंव तक पहॅुंचना होगा।आज सारा सिस्टम इतना खराब है कि यंग आफिसर्स चाह कर भी कुछ कर नहीं पाते।

तुमन सिंह गांव के बारे में,योजनाओं के बारे में हम बहुत कुछ पढ़ते हैं तो वे आकर्षक मालूम पड़ती हैं और लगता है कि इन योजनाओं के कार्यान्वयन में गांवों की कायापलट हो ही जाएगी परन्तु व्यवहार में देखते हैं कि शहर और गांव के नवयुवकों के बीच बहुत बड़ी दरार बनती जा रही है,और बढ़ती ही जा रही है।शहर जिस गति से आगे बढ़ रहे हैं, गांव उस गति से आगे नहीं बढ़ रहे है।गांव का जो नवयुवक है वह पीछे ही चला जा रहा हैं,आगे नहीं आ पाता।सरकार कार्यक्रम तो बनाती है लेकिन उनके कार्यान्वयन के लिए कोई ऐसी एजेन्सी सामने नहीं आ रही है ,ताकि वे कार्यान्वित हो सकें।इस बारे में आपके क्या विचार हैं।
           डॉ. इन्द्रकुमार गुजराल देखिए ये जो 62 और 63 वें संशोधन हैं , संविधान के, उसकी स्पिरिट बहुत मजबूत है परन्तु उसका कार्यान्वयन भाग बहुत कमजोर है। एडमिनिस्ट्रेशन अगर गाँव में चली जाएगी,तो मुख्य बात यह नहीं है कि उन्हें गवर्न कैसे किया जाए , मुख्य बात यह है कि प्रशासन में स्वयं उनकी भागीदारी कैसे हो।हमने आज तक जो सिस्टम बनाया है ,जिनको हम चुनते है,उनमें डिबेट करने की काबलियत है , प्रशासन करने की काबलियत नहीं है , वे हमें शक की निगाह से देखते हैं।अगर कभी पावर चली गयी तो क्या करेंगे ? लेकिन सामान्य अनुभव यह है बहुत नहीं जैसे बंगाल में हुआ है , केरल में हुआ है।पंचायत लोकल के ऊपर लोकल लेवल का प्रशासन है।इसके परिणाम अच्छे हुए।क्योकि एकाउन्टेबिलिटी लोकल होती है।एक दफा मैंने बंगाल के एक इलाके में देखा।पंचायत के आगे एक बोर्ड लगा हुआ था कि हमने कुऑ खुदवाने में इतना खर्च किया ,फलॉं मद पर इतना खर्च किया।अब जो उसे पढ़ता है , वह प्रश्न करता है कि आपने कुऑं खुदवाने पर इतना खर्च क्यों किया , फलॉं मद पर कम या ज्यादा क्यों किया ? फिर लोकल सरपंच आथोरिटी को इसका जवाब देना पड़ता है।फिर लोकल सरपंच बैठक करता है।इसी को बड़े लेबल पर भी करना पड़ेगा।यह जो एलिनीशन है , वह हर स्तर पर है।यह परायापन गॉव में है, शहरों में है , क्यों कि मुद्दा यह है कि हमने जो कल्चर पैदा किया है , उसे  आजादी के बाद बदला नहीं गया है। वह पुराने नजरिए पर आधारित है कि वह राजा है और यह प्रजा है। और जो राजा और प्रजा का रिश्ता है , हम उसी में सुधार करना चाहते हैं। उसे हम पूरी  तरह परिवर्तित करना नहीं चाहते।

वी.पटनायक हर परिवर्तन के साथ यही लगता है कि कोई नया परिवर्तन आएगा  लेकिन ऐसा होता नहीं । नर्ई  नई कमेटियॉं बनती हैं , मगर कुछ भी नया नहीं होता।

डॉ . इन्द्रकुमार गुजराल यही बुनियादी बातें हैं जिसकी मैंने अभी चर्चा की है।जबतक पार्टी को आप डिमोके्रटाइज नही करेंगे तो कौन आएगा ? जिसके पास पैसा होगा वही तो आएगा या जो मसल पावर के बल पर बैठा हुआ है , वह ऊपर आएगा। वही पार्टी में है , पावर में है ।उसे ऐसे लोग चाहिए जो उसकी पावर को बनाए रखने में उसकी मदद करें। उसे इस बात में दिलचस्पी नहीं है कि वह सिस्टम को डेमोक्रेटाइज करे। उसे खतरा अपनी पोजीशन से ज्यादा है।वह अगर प्रेसिडेंट या सेकरेटरी बन गया तो उसे वह बने रहना है।उसे बल्कि इस बात की कोशिश करनी है कि उसका बेटा या बेटी उस पद पर आजाए।यह पूरी तरह अप्रजातांत्रिक स्थिति है कि प्रजातंत्र को अप्रजातांत्रिक दल चला रहे हैं। जो सम्भ्रांत आदमी है , वह यह सब करने का नहीं।उसके पास विकल्प है , वह डॉक्टर बन सकता है ,इंजीनियर बन सकता है। इसलिए वह किसी की खुशामद करने जाएगा नहीं ।अगर जाएगा तो उसे उसका लाभ मिलना चाहिए।लाभ दिखाने के लिए उसे अपनी उपलब्धियॉं दिखानी चाहिए।उपलब्धि है कहॉं ! फिर वह टिकट क्यों दे ? क्योंकि वहॉं हिस्सेदारी की बात आजाती है।उसमें चाहे क्राइम की बात आए या रिश्वत की बात आए।क्योंकि टिकट देते समय आज एक और कल्चर पैदा हो गया  है कि टिकट उसी को दो जो जीत साकता है।यह जो जीतने की नीति है वह स्वयं ही अपने आप में गलत है।क्योंकि जिस आदमी ने सेवा की है , गॉव का विकास किया है , वह टिकट देनेवाले से स्वयं सम्पर्क नहीं कर सकता , क्योकि उसके साथ उसका कोई रिश्ता नहीं रहा है।जब वह गॉंव में काम कर रहा था और बिना किसी पालिटिकल पार्टी के , तो दोनों का संबंध कहॉं था ? टिकट तो दिल्ली में बॅटते हैं , गॉंव में तो बॅटते नहीं।तो आप इस एंगल से सोचें।जब तक राजनीति का प्रजातांत्रिकीकरण नहीं होगा, तब तक कोई परिवर्तन नहीं आ सकता ।आपने यह कभी नहीं सुना होगा कि कोई व्यक्ति अपने पद से अपने-आप हट गया कि अब दस साल हो गये  या पांच साल हो गये, अब मैं हट रहा हूं।वह हटेगा तो अपने बेटे को या अपने किसी आदमी को बिठा कर हटेगा।तो इस प्रकार की कान्सपिरेसी का वातावरण हर पार्टी में हैं।
    डॉ. मदनमोहन तरुण स्वाधीनोत्तर भारत की विदेश नीति में आपका अत्यंत महत्वर्पूण योगदान रहा है।अभी ओसामा बिल लादिन ने जो भारत के सामने चुनौती रखी है, उसका क्या हमारी, विदेश नीति पर भी कुछ प्रभाव पड़ेगा ? क्योंकि बिन लादिन ने यह चुनौती एक साथ अमेरिका और रूस को भी दी है।
      डॉ. इन्द्रकुमार गुजराल देखिए ,विदेशनीति किसी यूनिवर्सिटी में नहीं लिखी जाती।वह रोजमर्रा के जीवन में लिखी जाती है।विदेश नीति सकारात्मक भी होती है और नकारात्मक भी।नकारात्मक तो वह होती है कि उस पर रेस्पान्स करना कठिन होता है।और सकारात्मक तो यह है कि उसका विजन क्या है? वह हमें किस ओर ले जाती है।हमारे यहां चुनौतियों का रूप बदलता रहा है।मगर एक चीज में कोई अतंर नहीं आया।हमारे और पाकिस्तान के रिश्तों में।यह परिवर्तन बहुत कम आया।लोगों के लेबल पर दोनों देशों में तब्दीली हुई है।दूसरी बात यह है कि 50-52 वर्षो का बेहतर हिस्सा निकला है कोल्डवार में।इस ठंडी जंग का हमारे पड़ोसियों के व्यवहार पर भी असर पड़ा।रूस के साथ हमारे रिस्ते अच्छे रहे।उसमें हमारी भी इंटरेस्ट थी।उसे ध्यान में रखते हुए देश अमेरिका के साथ अच्छे संबंध रखते थे,उनके सामने मुश्किलें थीं और इससे चीन और रूस से रिश्तों पर असर पड़ता था।अभी जो समय बदला उसमें दो बातें सबसे ज्यादा उभर कर सामने आयीं। Huntington Samuel P ने जो किताब लिखी है Clash Of Civilization and Remaking of the world order  उससे मैं पूरी तरह सहमत नहीं हूं।क्यों कि यहां सिविलाइजेशन का लफ्ज गलत है।सिविलाइजेशन बहुत सकारात्मक और सिविलाइजिगं होती है।मगर सिविलाइजेशन में जो अपराधीकरण है ,वह फंडामेंटलिज्र्म धार्मिक कट्टरतावाद का रूप ले रहा है।मगर यह ध्यान रखिएगा कि फंडामेंटलिज्म का जितना आक्रमण नॉन इस्लामिक देशों पर है,उससे अधिक इस्लामिक देशों पर है।पिछले बरस यूनाइटेड नेशंस के सेकरिटेरी जेनरल ने एक एमिनेन्ट परसन्स ग्रुप को अल्जीरिया भेजा था।उसके सदस्यों में एक मैं भी था।वहां हम लोग हफ्ता-दो हफ्ता ठहरे थे।वहां कई जगह दौरा किया था ।वहां तो 98 प्रतिशत मुस्लिम हैं।वहा फंडामेंटलिज्म का अटैक क्यों है? पिछले छह - सात वर्षो में,अक्तूबर के महीने तक वहॉं करीब 65 हजार लोगों को मारा गया।कितनी महिलाओं का अपहरण हुआ इसका अंदाज लगाना मुश्किल है।यही उन तमाम मोडरेट किस्म के इस्लामी देशों की हालत है।यह करीब- करीब प्रमादपूर्ण स्थिति है। यह मध्यकालीन आचरण है।अब इस पागलपन को देखकर अजीब लगता है कि मानवजाति की सभ्यता का विकास किस दिशा की ओर हुआ है।सभ्यता की यह यात्रा मुकम्मल नहीं हुई है।कई देशों में हो चुकी है, कई देशों में नहीं हुई है।अफगानिस्तान बदकिस्मती से ऐसा देश है, जहाँ पर बहुत कम हुआ है।बुद्धिज्म जब तक वहां था,तब तक वहां की हालत ठीक थी।आज जो तालिबान का खतरा पैदा हुआ है वह नान इस्लामिक कंटी्रज के लिए ही नहीं ,इस्लामिक कंटी्रज के लिए ज्यादा है और इसीलिए एक नया फ्रंट बना है कि इस आतंकवाद या इस सभ्यता विरोधी प्रवृत्ति को कैसे खत्म किया जाए।

डी . के . पाण्डेय दो तीन वर्षों से जो राजनीतिक अस्थिरता का दौर चल रहा है , उसमें क्षेत्रीय दल उभर कर सामने आ रहे हैं उनक रोल काफी हद तक अहम है। आज चुनाव के समय हर पार्टी यह वादा कर रही है कि हम स्थिर सरकार देंगे।ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्थिरता में उनका क्या रोल है ?
डॉ. इन्द्रकुमार गुजराल इसमें दो बातों का ध्यान रखिए जब बातें स्टैबिलिटी या इन स्टैबिलिटी की की जाती है तो एक चीज में बड़ा आंतर है।हमारा देश स्टेबल है।पालिटिकल पार्टियॉं स्टेबल नहीं हैं।पिछले पॉच छह महीनों में हमारी सबसे बड़ी चुनौती थी पाकिस्तान से जंग।इस जंग का सामना हमने जिस कामयाबी के साथ किया यह देश की स्टेबिलिटी का सबसे बड़ा प्रमाण है।आपनै नतो एलेक्शन का समय बढ़ाया न इमरजेंसी इम्पोज कीफिर भी वर का आपने इस तरह सामना किया।यह यही बताता है कि देश स्टेबल है।क्यों कि देश में सिर्फ पालिटिकल इंस्टीट्रयूशन नहीं हैं ,ब्यूरोक्रेसी स्टेबल है , आम्र्ड फोर्सेस स्टेबल हैं , आर्थिक विकास जारी है, इंडस्त्री आगे बढ़ रही है देश का जो सिस्टम है वह स्टेबल है।राजनीतिक दल नये दौर से गुजर रहे हैं।देश की जो बड़ी पार्टियॉ है वे यह बहस पैदा करना चाह रही हैं कि स्टेबिलिटी और हुक्काम का पावर में रहना एक चीज है।यह गलत धारणा है।क्षेत्रीय पार्टियॉं इसलिए उभर कार सामने आ रही हैं क्यों कि पिछले 52 वर्षों में जो देश का विकास हुआ है वह समस्तरीय नहीं हुआ है । जो आसाम की सोच है वह महाराष्ट्र की सोच नहीं है।जो आंध्रप्रदेश की सोच है वह नगालैंड की सोच नहीं है।सब जगह एक मुखर मध्यवर्ग का बहुमत है।यह जो मुखर मध्यवर्ग पैदा हुआ है , वह हर जगह विकास पर गौर करता है।इसलिए उसका सबसे अथिक विश्वास क्षेत्रीय पार्टियों पर है। क्षेत्रीय पार्टियों ने अभी कुल मिला कर  अपने दायित्वों को तसदीक नहीं किया है।मीडिया और प्रोपगैंडा को छोड़ दीजिए , किसी भी रिजनल पार्टी ने अबतक सेंटर की सरकार को स्थिर नहीं किया है।जितनी सरकारें अबतक गिरी हैं उन्हें दो पार्टियों में से किसी एक ने गिराया है।इसलिए यह कहना कि बड़ी पार्टियॉ स्टेबल हैं और छोटी पार्टियॉं स्टेबल नहीं हैं , य गलत बात है।दूसरी बात यह है मैं तीन चार सरकारों में बैठा हूँ , जिनमें रिजनल पार्टियॉं साथ रही हैं। मैं तो तीन चार सरकारें में मंत्री पद पर रहा मगर मुझे अबतक यह याद नहीं है कि किसी रिजनल पार्टी ने कभी कोई ऐसा प्रस्ताव रखा हो जो देश के इंटरेस्ट के खिलाफ जाता हो।दूसरी बात यह देखी है मैंने कि आज देश को जिस संघवाद की ओर जाना चहिए , क्षेत्रीय पार्टियों के आने से उस प्रक्रिया में तेजी आई है।यह देश के लिए अच्छा है।जहॉंतक स्टेबिलिटी की परिभाषा का सवाल है , हम वहॉ एक गलती कर जाते हैं।हम स्टेबिलिटी , स्थिरता ह और कांटिन्यूइटी , निरन्तरता  को एक दूसरे से मिला देते हैं।यह गलत है । प्रजातंत्र में परिवर्तन आवश्यक है।इसलिए जो क्षेत्रीय पार्टियॉं उभर कर सामने आरही हैं , उन्होंने अपने  अपने प्रदेशों में अपनी भूमिका निभाई है।यह प्रशंसा के काबिल है।

डॉ. मदनमोहन तरुण एक जिज्ञासा है कि अस्सी वर्ष से ऊपर की उम्र में भी आप में जो ताजगी है , ऊर्जा है , स्वास्थ्य र्है  उसका रहस्य क्या है ?

डॉ.  इन्द्रकुमार गुजराल ( हल्के से मुस्कुरा कर ) चर्चिल ने जो कहा था मैं वही बात कहता हूँ।मैं कोई खास एहतियात नहीं करता।लेकिन एक बात देखी है मैंने। मैं नहीं जानता लम्बी उम्र क्या है ( मदनमोहन तरुण जीवेमशरदःशतम ! (हॅसते हुए) हॉं , लेकिन एक बात और है, , जो चीजें सेहत को नुकसान करती हैं वे मैंने नहीं लीं।मैंने अपनी लाइफ में कभी ड्रिंक नहीं लिया।मगर यह तो मेरी बात है।चर्चिल ने तो कहा था कि मैं रोज सबेरे सिगार पीता हूँ , फिर भी उनकी लम्बी आयु थी।इन बातों का स्वस्थ्य से ज्यादा ताल्लुक नहीं है , मेन बात तो यह है कि कुछ चीजें नेचर देती है और कुछ चीजें आपको खुद अपनानी पड़ती है।

सुमधुरतापूर्वक सम्पन्न यह वार्ता आज भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। इसमें राजनीति विषयक कई ऐेसी बुनियादी बातें रखी गयी हैं जिनपर गंभिरतापूर्वक विचारने की आवश्यकता है।देश की राजनीति में आज भी शिक्षितवर्ग के आने की समस्या बनी हुई है , परन्तु यह संख्या निस्संदेह बढी है ,परन्तु भ्रष्टाचार के भी ज्यादातर मामले उसी ओर से आरहे हैं। यह स्थिति निराशाजनक तो है , परन्तु इसे झेलने का उपाय निस्सन्देह निराशा या चुप्पी नहीं है।देश के निर्माण में आज भी व्यापक जनान्दोलन और प्रखर नेतृत्व की आवश्यकता है।
आज महत्वाकांक्षाओं से उद्दीप्त राष्टृ ऐसे नेतृत्व की पुकार कर रहा है जो अपनी आँखों से देख सकता हो , अपने पाँवों से चल सकता हो और पूरे राष्ट्र का दिशा -दर्शन करता हुआ उसे शिखर की ओर ले जा सकता हो।
आज २०१२ में जब इस साक्षात्कार का यहाँ प्रकाशन किया जा रहा है तब डाँ. इन्द्रकुमार गुजराल अपनी आयु की ९२ सीढियाँ पार कर चुके हैं।
किन्तु आज वे हमारे बीच नहीं रहे।३० नवम्बर २०१२ को उनका देहावसान होगया।
यह साक्षात्कार उनके प्रति हमारी विनम्र श्रद्धांजलि है।